Wednesday, October 15, 2008

मुलाकात पुण्य प्रसून बाजपेई के साथ
वैसे पुण्य प्रसून बाजपेई जी से मिलना आप में से बहुतों के लिए साधारण बात है। लेकिन मेरे जेसे नए पत्रकार के लिए बड़ी बात है। मेरे बात चीत का मज्मू कुछ इस प्रकार है।

प्रश्न: सर मुझे काम चाहिय। कोलकाता से सहारा समय के लिए काम कर चुका हूँ। लेकिन दिल्ली में नौकरी की तलाश में भटक रहा हूँ। कई जगह प्रयास किया कोई जवाब नही मिला। यही समझ में आया की God Father जरूरी है। इसलिए आप के पास आया हूँ।

बाजपेई : सम्भव नौकरी करना चहाते हो या पत्रकारिता। अगर नौकरी चाहिए तो ग़लत जगह आऐ हो चैनल में नौकरी संपादक नही HR देता है। और वो देखता है कि Cost to Company कितना आएगा, Product जो मै दूंगा उसका इस्तेमाल company कर पायेगी कि नही। एसे में सम्भव तुमसे जायदा फायेदा company को राजू श्रीवास्तव देगा।

2 comments:

अखिलेश सिंह said...

sach hi kaha hai bajpai ji ne bhai sambhav

News4Nation said...

कुमार संभव जी ऐसा नहीं है की मैं famous होना नहीं चाहता हूँ पर ये कदम famous होने के लिए नहीं उठाया मैंने..मैंने अपनी फोटो इशलिये लगायी है क्योंकि मुझे लगा की जो मैंने सोचा है वो इतना आसान नहीं है और मेरी उम्र के लोगों के लिए तो बिलकुल भी नहीं ..इशलिये अपनी उम्र dikhane के लिए मैंने अपनी फोटो लगायी है और हां मैं सुंदर तो हूँ ही क्यों की मेरी मम्मी भी कहती है !!
अगर आपको मेरी बताओ से लगता है की मुझे अपने ऊपर अभिमान है तो आप गलत है ..मुझे अपने ऊपर गर्व है ..और अगर आपको अपने ऊपर गर्व नहीं तो कुछ नहीं .....कमेंट्स के लिए ध्यांवाद

Related Posts with Thumbnails

| |

मुलाकात पुण्य प्रसून बाजपेई के साथ
वैसे पुण्य प्रसून बाजपेई जी से मिलना आप में से बहुतों के लिए साधारण बात है। लेकिन मेरे जेसे नए पत्रकार के लिए बड़ी बात है। मेरे बात चीत का मज्मू कुछ इस प्रकार है।

प्रश्न: सर मुझे काम चाहिय। कोलकाता से सहारा समय के लिए काम कर चुका हूँ। लेकिन दिल्ली में नौकरी की तलाश में भटक रहा हूँ। कई जगह प्रयास किया कोई जवाब नही मिला। यही समझ में आया की God Father जरूरी है। इसलिए आप के पास आया हूँ।

बाजपेई : सम्भव नौकरी करना चहाते हो या पत्रकारिता। अगर नौकरी चाहिए तो ग़लत जगह आऐ हो चैनल में नौकरी संपादक नही HR देता है। और वो देखता है कि Cost to Company कितना आएगा, Product जो मै दूंगा उसका इस्तेमाल company कर पायेगी कि नही। एसे में सम्भव तुमसे जायदा फायेदा company को राजू श्रीवास्तव देगा।

2 comments:

अखिलेश सिंह said...

sach hi kaha hai bajpai ji ne bhai sambhav

News4Nation said...

कुमार संभव जी ऐसा नहीं है की मैं famous होना नहीं चाहता हूँ पर ये कदम famous होने के लिए नहीं उठाया मैंने..मैंने अपनी फोटो इशलिये लगायी है क्योंकि मुझे लगा की जो मैंने सोचा है वो इतना आसान नहीं है और मेरी उम्र के लोगों के लिए तो बिलकुल भी नहीं ..इशलिये अपनी उम्र dikhane के लिए मैंने अपनी फोटो लगायी है और हां मैं सुंदर तो हूँ ही क्यों की मेरी मम्मी भी कहती है !!
अगर आपको मेरी बताओ से लगता है की मुझे अपने ऊपर अभिमान है तो आप गलत है ..मुझे अपने ऊपर गर्व है ..और अगर आपको अपने ऊपर गर्व नहीं तो कुछ नहीं .....कमेंट्स के लिए ध्यांवाद